देहरादून, मार्च 4 -- - गढ़ी स्थित केडी इंटरप्राइजेज के संचालक हुए धोखाधड़ी का शिकार - गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। स्पोर्ट्स उपकरण की आपूर्ति के नाम पर एक व्यापारी के साथ 14.70 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में कैंट थाना पुलिस खुद को मेरठ का सप्लायर बताने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कैंट केसी भट्ट ने बताया कि व्यापारी रोहित कनौजिया गढ़ी कैंट के कृष्णा विहार में केडी इंटरप्राइजेज के नाम से व्यापार करते हैं। उन्हें बीते आठ अगस्त को स्पोर्ट्स उपकरण सप्लाई का टेंडर मिला। टेंडर के तहत उन्हें दो सितंबर 2024 तक उसमें मांगी गई सामग्री उपलब्ध करानी थी। आवश्यक सामान देहरादून में उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने मेरठ के वास स्पोर्ट्स के सीईओ...