रिषिकेष, जनवरी 30 -- मेडिकल की पढ़ाई में देशभर में 14वीं रैंक हासिल कर चुका एम्स ऋषिकेश एमबीबीएस पाठ्यक्रम के अलावा स्पोर्ट्स इंज्युरी का पाठ्यक्रम भी संचालित कर रहा है। डिग्री प्राप्त करने के बाद ऐसे चिकित्सक खेल आयोजनों के दौरान एथलीट और गैर एथलीट दोनों तरह के खिलाड़ियों की चोट लगने पर उनका इलाज करते हैं। इन पाठ्यक्रमों में एमसीएच स्पोर्ट्स इंन्ज्युरी, डीएम पेन मेडिसिन, डीएम मेटाबोलिक मेडिसिन, डीएम फोरेन्सिक रेडियोलाजी एंड वर्चुअल ऑटोप्सी और डीएम वायरोलाजी के पाठ्यक्रम शामिल हैं। वायरोलाजी का पाठ्यक्रम इसी वर्ष शुरू किया गया है। संस्थान की डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने बताया कि शैक्षणिक क्षेत्र के यह पाठ्यक्रम एम्स ऋषिकेश को देश के अन्य एम्स संस्थानों से अलग पहचान दिलाते हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान देश के लिए काबिल और अनुभवी डाक्ट...