कानपुर, जून 15 -- कानपुर। राष्ट्रीय बधिर सीनियर कुश्ती व कराटे चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र की टीम ओवरऑल चैम्पियन बनी। वहीं, दूसरे स्थान पर हरियाणा और तीसरे स्थान पर मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम रही। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में देशभर के 400 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से वीएसएसडी कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय 27वीं राष्ट्रीय बधिर सीनियर कुश्ती व कराटे चैम्पियनशिप का रविवार को समापन हुआ। आयोजन सचिव शालिनी श्रीवास्तव व डॉ. अभिषेक बाजपेई ने बताया कि कराटे और कुश्ती को मिलाकर महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने कुल 54 अंक प्राप्त किया। वहीं, हरियाणा को 43 अंक और मेजबान उत्तर प्रदेश को 31 अंक मिले। उत्तर प्रदेश की ओर से कुश्ती के फ्री स्टाइल में 61 किग्रा भारवर्ग में तन...