मेरठ, जून 10 -- छावनी क्षेत्र के तोपखाना फुटबॉल मैदान पर खेले जा रहे इंडिया सिंदूर कप फुटबॉल प्रतियोगिता मे सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मैच मेरठ स्पोर्टिंग और एबीसीडी टीम के बीच हुआ, जिसमें मेरठ स्पोर्टिंग ने 2-0 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच स्पार्टन फुटबॉल क्लब और एजेक्स क्लब के बीच खेला गया जिसमे स्पार्टन फुटबॉल क्लब ने 3-0 से जीत दर्ज की। मैच से पहले मुख्य अतिथियों अमित चौधरी, फिजिकल एजुकेशन एचओडी, आर्मी पब्लिक स्कूल और चमन लाल सोनकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़या। इस दौरान निर्णायक की भूमिका में सुधीर भटनागर, जुबैर और आकाश भटनागर रहे, जबकि कामेंट्रेटर मुनीष जैन रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...