मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में मंगलवार को जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बाल प्रतियोगिता के पदक प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आज होने वाली पैदल यात्रा की रूप रेखा भी तैयार की गई। जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर के निर्देशानुसार मंगलवार को खेल अधिकारी कुमारी पूनम बिश्नोई द्वारा समस्त खिलाड़ियों को पैदल यात्रा यूनिटी मार्च के संबंध में अवगत कराया गया । इसके साथ ही खेल अधिकारी कुमारी पूनम बिश्नोई एवं जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज महेश्वरी, पवन कुमार सचिव जिला शूटिंग बॉल संघ मुजफ्फरनगर, गजेंद्र राणा एवं समस्त 44वीं जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता से पदक प्राप्त कर आए खिलाड़ी कुमारी आयुषी एवं वंश धीमान का अभिनंदन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...