बागपत, जुलाई 5 -- डीएम अस्मिता लाल ने शुक्रवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के अंतर्गत सिलाना क्लस्टर में अच्छादित ग्राम बासौली के स्पोट्र्स कंपलेक्स का औचक निरीक्षण किया। करीब 6.14 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस परियोजना का कार्य 31 दिसंबर 2018 को प्रारंभ हुआ था, जिसे 27 मार्च 2023 तक पूर्ण होना था, परंतु अब तक कार्य अधूरा है। निरीक्षण में स्टेडियम, बास्केटबॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल बिल्डिंग, चारदीवारी आदि निर्माण अधूरे और गुणवत्ता में खामी पाई गई। डीएम ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान परियोजना निदेशक राहुल वर्मा, डीआरडीए सहायक अभियंता सौरभ चौधरी एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे। ------ एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल हुए ईंट भट्ठा संचालक डीएम अस्मिता लाल के नेतृत्व में एक पेड़ मां ...