मथुरा, दिसम्बर 1 -- ग्रोइंग सोल किड्ज गुरूकुल कृष्णापुरम में आयोजित 14वीं स्पोर्ट्स मीट 'उड़ान-2025' का शानदार और उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न इनडोर, आउटडोर तथा रचनात्मक खेल गतिविधियों में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में जबरदस्त ऊर्जा, प्रतिस्पर्धा और सीखने की भावना देखने को मिली। ग्रोइंग सोल किड्स गुरुकुल में स्पोर्ट्स मीट के मुख्य अतिथि के रूप में अमर नाथ विद्या आश्रम के प्रधानाचार्य डा. अरूण वाजपेयी ने विद्यार्थियों को खेलकूद में सक्रिय भागीदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यालय द्वारा प्रतिभा निखार के लिए दिए जा रहे मंच की सराहना की। विद्यालय की निदेशिका ड...