बदायूं, मार्च 4 -- फ्यूचर लीडर्स स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य संजीव रूप तथा अतिथि के रूप में एडवोकेट राजेंद्र मौर्य और केहर सिंह उपस्थित रहे। स्पोर्ट्स मीट के समापन पर विजेताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जैवलिन थ्रो में प्रथम स्थान पर जगमोहन, द्वितीय स्थान पर अर्पित प्रताप सिंह और तृतीय स्थान पर अर्पित यादव रहे। रिले रेस में कल्पना हाउस विजयी रहा। जिसमें वैभव, विष्णु, दीपांशु और जगमोहन के साथ साथ आस्था शिखा प्रियांशी और अंशिका ने अच्छा प्रदर्शन किया। स्लो साइकिल रेस में आयुष तोमर और आदर्श दीक्षित प्रथम स्थान पर रहे। थ्री लैग रेस में कक्षा पांच और पांच से कृष, हर्षित, रिया, संध्या, अक्षत, आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ के वैभव और शिवम ने सर्वाधिक गोल्ड मेडल्स ...