पाकुड़, जुलाई 11 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बाल संरक्षण के मुद्दे पर समीक्षा बैठक गुरूवार को हुई। बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल देखभाल संस्थान एवं श्रम विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बाल संरक्षण मुद्दे पर विभिन्न संबद्ध विभागों के समन्वय से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, स्पॉन्सरशिप योजना हेतु विभिन्न प्रखण्डों से कुल 200 बच्चों को योजना से जाड़ने हेतु चिन्हित करने, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के कार्यालय उपयोग के लिए कुल 06 कुर्सी उपलब्ध कराने एवं अन्य आवश्यक सामग्री/उपकरण कुर्सी की सूची उपलब्ध कराने, 12 जुलाई को सूचना भवन के सभागार में बाल संरक्षण मुद्दे पर सभी संबद्ध विभागों एवं एनजीओ के द्वारा संप...