पाकुड़, मई 27 -- जिला बाल संरक्षण इकाई पाकुड़ एवं गैर सरकारी संस्था झारखण्ड विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय बैठक बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग कांति रश्मि, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व्यास ठाकुर मौजूद रहे। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता की श्रेणी वाले बच्चों की पहचान करना, स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित होने वाले बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी करना, चाईल्ड हेल्पलाईन टीम के द्वारा बाल संरक्षण मुद्दे का वृहत प्रचार-प्रसार करना एवं सभी संबद्ध विभागों के साथ नियमित समन्वय बैठक सुनिश्चित करना आवश्यक है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व्यास ठाकुर द्वारा बताया गया कि बाल तस्करी, बाल विवाह एवं बाल ...