पलामू, जनवरी 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। केंद्र प्रायोजित मिशन वात्सल्य के तहत संचालित स्पॉन्सरशिप योजना के तहत पलामू जिले में चयनित 260 बच्चों को आवंटन के अभाव में लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिले में पूर्व से 335 बच्चों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत प्रत्येक माह चयनित बच्चों के खाते में 4000 रुपए बतौर सहायता दी जाती है। योजना का लाभ एकल अनाथ बच्चा, पूर्ण अनाथ बच्चा के अलावा एचआईवी, कैंसर आदि गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों को इसका लाभ दिया जाता है। जिला प्रशासन के सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत संचालित स्पॉन्सरशिप योजना के संरक्षण अधिकारी नासीर अंसारी ने बताया कि पहले बच्चों के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से राशि भेजी जाती थी, परंतु हाल के दिनों में सरकार ने ट्रेजरी के माध्यम से बच्चों को राशि भुगतान करने का निर्णय लिया है। प...