पाकुड़, जुलाई 10 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला बल संरक्षण इकाई की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप योजना से संबंधित समिति-स्पॉन्सरशिप एण्ड फॉस्टर केयर अप्रुवल कमेटी एसएफसीएसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने स्पॉन्सरशिप योजना से जुड़े सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सरकार के द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक के क्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि स्पॉन्सरशिप योजना के तहत लाभांवित हो रहे पूर्व के कुल 43 बच्चों को योजना से संबंधित आर्थिक सहायता जारी रखने, पूर्व में दिसम्बर 24 से लेकर मार्च माह की अवधि तक भुगतान की गई राशि के अतिरिक्त अगले तीन माह तक राशि भुगतान करने, एक बच्चा को योजना से मुक्त करने, कुल 10 बच्चों को योजना हेतु 01 वर्ष की अवधि विस्तारित करने,...