प्रयागराज, मार्च 16 -- प्रयागराज। कुम्भ के दुनिया में प्रचार से स्पैनिश भाषी देशों में संगम की आभा का आकर्षण बढ़ा है। स्पैनिश बोलने वाले देशों के पर्यटक बड़ी संख्या संगम देखने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं। समूह में प्रयागराज आने वाले स्पैनिश भाषी पर्यटकों का ग्रुप शहर के बड़े होटल में रात रुकता है।पिछले कुछ सालों से स्पैनिश भाषी देशों के पर्यटकों का ग्रुप हर बुधवार को प्रयागराज आता है। सिविल लाइंस के होटल में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह संगम की आभा देखने जाता है। पर्यटक बोटिंग करने के बाद कुछ धार्मिक स्थलों का दर्शन करते हैं और आनंद भवन जाते हैं। इसके बाद पर्यटकों का जत्था वाराणसी जाता है। टूर ऑपरेटर निलेश नारायण ने बताया कि पांच से 20 पर्यटकों का समूह हर बुधवार को यहां आता है। ये अधिकतर लैटिन अमेरिकी देशों के लोग होते हैं। 2017 से ...