नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Shubhanshu Shukla Nickname in Space: 18 दिनों के ऐतिहासिक मिशन के बाद भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आईएसएस से ड्रैगन 'Grace' कैप्सूल में धरती पर लौटे। शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में सिर्फ वैज्ञानिक प्रयोग ही नहीं किए, बल्कि अपने शांत स्वभाव और तकनीकी कुशलता से पूरी टीम का दिल भी जीत लिया। NASA और ISRO के सहयोग से हुए Axiom-4 मिशन में शामिल शुक्ला को अंतरिक्ष में खास निकनेम मिला, जो अब उनकी पहचान का हिस्सा बन गया है। आईएसएस में उन्हें सभी लोग प्यार से Shux (शुक्स) बुलाते हैं।41 साल बाद भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री 39 वर्षीय शुभांशु शुक्ला ISS पर कदम रखने वाले पहले भारतीय और राकेश शर्मा (1984) के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले केवल दूसरे भारतीय बने। उनकी यह ऐतिहासिक उड़ान 25 जून को कैनेडी स्पेस सेंटर से स...