नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- दुनियाभर में अपने पॉप शोज के जरिए लोगों को दीवाना बनाने वाली केटी पेरी आज एक नई दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। यह दुनिया है स्पेस टूरिज्म की। सोमवार को ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड रॉकेट के जरिए 6 महिलाएं अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगी। यह मिशन महज 11 मिनट का होगा। इस दौरान जीरो ग्रैविटी का अनुभव कर उनका यान पैराशूट की मदद से धरती पर लौट आएगा। इस क्रू में केटी पेरी के अलावा अमेजॉन फाउंडर जैफ बेजॉस की मंगेतर लॉरेंस सांचेज, नासा की वैज्ञानिक आमंडा न्यूगेन सहित कई दिग्गज महिलाएं भी शामिल हैं। मिशन के सुर्खियों में आती ही स्पेस टूरिज्म को लेकर चर्चाएं एक बार फिर शुरू हो गई हैं। स्पेस टूरिज्म यानी अंतरिक्ष की सैर को लेकर बीते कुछ सालों में महत्वपूर्ण प्रगतियां हुई हैं। जहां टेक्नोलॉजी ने इसे आसान और सुलभ बनाया है वहीं कई प...