अल्मोड़ा, अक्टूबर 1 -- चौखुटिया। सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती और जरूरी उपकरण व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर पूर्व सैनिक भुवन कठायत आज से आमरण अनशन शुरू करेंगे। साथ ही साफ किया है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आगे आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव में ग्रामीणों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का वादा किया था। जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...