नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात सलमान-त्यागी और सद्दाम गौरी गिरोह के वांछित बदमाश को अमृतसर से दबोच लिया। सुभाष नगर निवासी तलविंदर सिंह उर्फ जारा 2019 से मकोका मामले में फरार चल रहा था और अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह गुरदास नाम से अमृतसर में रह रहा था। पुलिस उसे दिल्ली लेकर आई है और उससे गिरोह के नेटवर्क को खंगालने के लिए गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ में तलविंदर ने खुलासा किया कि पढ़ाई बीच में छोड़कर वह अपने पिता के कपड़ों के कारोबार में जुट गया था, लेकिन जल्द ही पश्चिमी दिल्ली में सक्रिय सलमान-त्यागी गिरोह से जुड़ गया। उसकी आपराधिक गतिविधियों की शुरुआत थाना हरि नगर क्षेत्र की एक एफआईआर से हुई, जिसमें उसने साथी बदमाशों सलमान त्यागी, मनीष उर्फ ...