नई दिल्ली, जून 2 -- कलंक कथा - करीब 50 लाख रुपये नगद और 70 लाख के गहने गायब हैं - वह वर्तमान में पूर्वी जिले में तैनात है। पहले वह स्पेशल सेल में तैनात था और मालखाने में सहायक की भूमिका में था नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता स्पेशल सेल के लोदी कॉलोनी स्थित दफ्तर के मालखाने से करीब एक करोड़ रुपये की नगदी-गहने गायब हो गए। इस बाबत सोमवार को स्पेशल सेल को सूचना मिली। इसके पीछे मालखाने में तैनात रहे हेड कॉन्स्टेबल पर चोरी करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, मालखाने में कई मामलों में जब्त सामान रखा गया है। इस दौरान मालखाने के कर्मचारी ने जब्त सामान का मिलान किया तो मालूम हुआ कि कैश और जूलरी गायब है। इसके बाद जांच शुरू हुई तो मालूम हुआ कि करीब 50 लाख रुपये नगद और 70 लाख के गहने गायब हैं। फिर सीसीटीवी कैमरे की फु...