कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सीएचसी सिराथू ने एक नई मिसाल पेश की है। अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार तिवारी की पहल पर अस्पताल में मरीजों की सुविधा और चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। इससे अस्पताल आने वाले मरीजों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि पहले अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर ग्राउंड फ्लोर पर था। अब इसे पूरी तरह से आधुनिक उपकरणों से लैस करते हुए पहली मंजिल पर शिफ्ट किया गया है। नई ओटी में अत्याधुनिक मशीनें, उन्नत चिकित्सा उपकरण और बेहतर हवादार व्यवस्था उपलब्ध है। इससे डॉक्टरों को सर्जरी करने में और अधिक सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मरीजों के लिए एक विशेष वार्ड तैयार किया गया ...