बस्ती, मार्च 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। एडवोकेट स्पेशल रिलीफ ट्रस्ट की बैठक राम प्रसन्न मिश्र एडवोकेट की अध्यक्षता में लाइब्रेरी हाल में हुई। महामंत्री चौधरी विजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र वीरेंद्र नाथ पांडेय,ऑडिटर अजय प्रताप पाल, पवन सुत ओझा की उपस्थिति में सर्वसम्मत से लिये गए निर्णय के क्रम में स्व. वीरेंद्र कुमार उपाध्याय एडवोकेट की पत्नी माया देवी और स्व. जयप्रकाश शुक्ला एडवोकेट की पत्नी अमरावती को 51-51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। अरविंद कुमार चौधरी एडवोकेट से सदस्यता शुल्क पांच हजार रुपये लेकर आजीवन ट्रस्टी बनाया गया। बताया गया कि फरवरी में ट्रस्ट की 28000 रुपया आय हुई। निर्णय लिया गया कि जो सदस्य या ट्रस्टी अन्य वकालतनामे का प्रयोग करेंगे उनकी सदस्यता बिना कोई कारण बताएं समाप्त कर दी जाएगी। भविष्य में उनके वारिसों को ...