जमशेदपुर, अगस्त 21 -- राज्य के संस्थानों में इंजीनियरिंग में नामांकन के लिए स्पेशल राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू कर दी गई है। जईई (मेन्स )-2025 परिणाम के माध्यम से तैयार राज्य मेरिट लिस्ट के आधार पर बीई बीटेक के नियमित पाठ्यक्रम के लिए स्पेशल राउंड के तहत 21 से 23 अगस्त तक नये अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे। स्पेशल राउंड के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट 25 अगस्त को आयेगी। 26 से 28 अगस्त तक सीट आवंटन के लिए अभ्यर्थी च्वाइस दे सकेंगे। 30 अगस्त को औपबंधिक सीट आवंटन पत्र निर्गत किया जायेगा। वहीं एक से छह सितंबर तक अनुशंसित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...