सहारनपुर, अगस्त 7 -- सहारनपुर मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय परिसर में स्पेशल बैक परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक के आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त किया। मंगलवार को रालोद छात्र सभा मुजफ्फरनगर के पूर्व जिलाध्यक्ष सार्थक लाटियान के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे थे। उन्होंने कुलपति कार्यालय के बाहर धरना देकर अपनी बात रखी थी। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने स्पेशल बैक परीक्षा की व्यवस्था किए जाने और एक समिति बनाकर मुजफ्फरनगर और शामली में छात्रों की समस्याएं स्थानीय स्तर पर सुनने की मांग की थी। कुलसचिव कमल कृष्ण ने आश्वासन दिया कि छात्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर माह 15 तारीख को मुजफ्फरनगर तथा 30 तारीख को शामली में समस्या निवारण सेल आयोजित किया ज...