मोतिहारी, जून 25 -- मोतिहारी। एससीएसटी के विशेष लोक अभियोजक सह वरीय अधिवक्ता मोहन ठाकुर के विरुद्ध दर्ज मामले की जांच को लेकर जिला विधिज्ञ संघ ने छह सदस्यीय टीम गठित किया है। इस बावत मंगलवार को जिला विधिज्ञ संघ की कार्यकारिणी की बैठक की गई। बैठक में अवकाश प्राप्त न्यायाधीश सह वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण राम, कामेश्वर प्रसाद सिन्हा, खुबलाल प्रसाद, नागेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार श्रीवास्तव व अनिल कुमार सिंह की एक कमिटी गठित की गई है। कमेटी मोहन ठाकुर अधिवक्ता के मामले की जांच कर हर सम्भव समाधान का पहल करेगी। इसका पत्र संघ ने सभी मनोनीत सदस्यों को भेज दिया है। बैठक की अध्यक्षता विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शेषनरायण कुंवर व संचालन महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...