बांदा, अक्टूबर 9 -- बांदा, संवाददाता। करवा चौथ को लेकर बाजार पूरी तरह सज गया है और खरीदार सुहागिनों की भीड़ भी उमड़ रही है। इस बार बाजार में करवा चौथ स्पेशल ऑफर भी महिलाओं को लुभा रहे हैं। साड़ियों से लेकर श्रृंगार सामग्री व डिजायनर करवा में छूट दी जा रही है। बुधवार को गूलरनाका से लेकर महेश्वरी देवी चौक तक करवा चौथ से जुड़ी दुकानें गुलाजर रहीं। करवा चौथ का पर्व शुक्रवार दस अक्टूबर को पड़ रहा है, लेकिन इसके पहले ही बाजार पूरी तरह करवामय हो गया है। चौक बाजार में बुधवार को साड़ियों की दुकानों पर महिलाएं की खूब भीड़ रही। हालांकि बाजार में साड़ियां हों या अन्य सामग्री जीएसटी घटने का कोई असर नहीं दिखा। महिलाओं की भीड़ को देखते हुए व्यापारियों ने भी मनमाने दामों में ऑफरों के साथ साड़ियों की बिक्री की। करवाचौथ को लेकर सुहागिनों में महंगाई का कोई ...