जहानाबाद, मई 29 -- 1.21 लाख रुपए जुर्माना स्वरूप राजस्व की हुई वसूली चेकिंग व छापेमारी में महुआ शराब की गई जब्त जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले में दो दिवसीय स्पेशल छापामारी अभियान चलाया गया। इस समकालीन अभियान में 23 लोग गिरफ्तार किए गए जिसमें 15 वैसे लोग पकड़े गए हैं जो लंबित कांडों में वांछित थे। गुरुवार को बयान जारी कर एसपी ने यह जानकारी दी। बताया गया है की विधि- व्यवस्था के मधेनजर और गंभीर अपराधों में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया था। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने पोक्सो कांड में एक, एससी एसटी मामले में चार, आर्म्स एक्ट मामले में एक, साधारण अपहरण के मामले में दो और लंबित कांडों में 15 वांछितों की गिरफ्तार की गई। एसपी ने यह भी जानकारी दी कि न्यायालय में लंबित छह अधिपत्रों क...