रामगढ़, मई 7 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि । रामगढ़ जिले में पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के दौरान 20 वारंटियों और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के आदेश के आलोक में सोमवार रात 10:00 से मंगलवार सुबह 6:00 तक फरार अभियुक्तों और वारंटी को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी थाना और ओपी प्रभारियों को विशेष अभियान के लिए निर्देश दिया गया था। रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पतरातु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं डीएसपी मुख्यालय को अभियान के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। विशेष अभियान में रामगढ़ थाना से 2, रजरप्पा थाना से 3, मांडू थाना से 1, कुज्जू ओपी से 2, वेस्ट बोकारो ओपी से 4, पतरातू थाना से 3, भुरकुंडा ओपी से 1, बरकाकाना ओपी ...