जामताड़ा, जुलाई 18 -- स्पेशल ड्राइव अभियान के तहत अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन का लक्ष्य:सचिव जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में मेडिएटरों(मध्यस्थ) के साथ बैठक कर स्पेशल ड्राइव अभियान के तहत अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान जुलाई से प्रारंभ है, जो सितंबर माह तक चलेगा। इस अभियान में मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसलिए जितने भी प्रशिक्षित मेडिएटर है। वह तत्परता से मामलों के निष्पादन पर ध्यान दें। ताकि जो नालसा की ओर से लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उस लक्ष्य को हम सभी भी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि मध्यस्थता के क्रम में किसी भी तरह की परेशानी हो, तो तुरंत सूचित करें। उन्हो...