बेगुसराय, सितम्बर 10 -- बरौनी। दुर्गापूजा को लेकर ट्रेनों में सीटें पूरी तरह फुल हैं। दिल्ली से बरौनी आने वाली ट्रेनों में बर्थ खाली नहीं है। इस कारण परदेस से घर लौटने को लेकर यात्रियों को परेशानी हो रही है। हालांकि, रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है जो कामगारों के लिए घर लौटने में सहारा साबित हो रही है। सबसे विकट स्थिति वैसे कामगारों के समक्ष बनी है जिन्होंने पहले से नियमित ट्रेनों की बात तो दूर किसी भी स्पेशल ट्रेन में भी कन्फर्म टिकट नहीं लिया है। उनके लिए पर्व-त्योहारों के मौके पर घर लौटना मुश्किल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...