बक्सर, अगस्त 11 -- पेज तीन के लिए, बेगूसराय के लिए भी ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरपीएफ ने बीते रविवार को स्थानीय स्टेशन पर गाड़ी संख्या 03602 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन में छापेमारी कर 14 बोरी शराब के साथ पटना और बेगूसराय के 04 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई गई। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों ने अपना नाम-पता रौशन कुमार पिता रमेश साहनी निवासी यारपुर बीडी कॉलेज शिव मंदिर के पास थाना गर्दनीबाग जिला पटना, पप्पू कुमार पिता कपिल सहनी निवासी यारपुर जोगिया टोला बी.डी. कॉलेज के पास थाना गर्दनीबाग जिला पटना, अमन कुमार पिता दिनेश यादव निवासी फुलमाली थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय और रोहित कुमार पिता स्व. उमेश पासवान निवासी रामधनीपुर थाना गोपालपुर जिला पटना बताया। इनके पास से 750 एमएल की ब्लेंडर प्राइ...