सीतामढ़ी, नवम्बर 2 -- सीतामढ़ी। छठ महापर्व की समाप्ति के बाद परदेस की ओर लौटने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों में राहत तो है लेकिन इसके बावजूद सीट के लिए मारामारी जारी है। खासकर हैदराबाद, गुजरात व मुंबई की ट्रेनों में ज्यादा जद्दोजहद है। दिल्ली के लिए ट्रेन की अधिक संख्या व बस चलने की वजह से इसमें यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। रविवार को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। स्टेशन परिसर यात्रियों से खचाखच भरा रहा। अधिकतर लोग दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता जाने के लिए रवाना हुए। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में विशेष इंतज़ाम किए थे। सर्कुलेटिंग एरिया में पंडाल बनाकर यात्रियों को बैठाने की व्यवस्था की गई थी। रेलक...