बागपत, जुलाई 4 -- 11 जुलाई से सावन माह शुरू होने वाला है, वहीं कांवड़ यात्रा शुरू भी हो चुकी है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली है। जहां सुरक्षा को लेकर रेलवे पुलिस व जीआरपी पुलिस अलर्ट हो गई है, वहीं हरिद्वार की ओर जाने वाली दो ट्रेनों को बढ़ाकर चार कर दिया है, ताकि शिव भक्त कांवडियों को हरिद्वार जाने के लिए दिक्कतें न हो। ये ट्रेनें सावन माह में शुरू हो जाएगी। दरअसल, दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर इस समय अप-डाउन 26 ट्रेन संचालित है, लेकिन इन 26 घंटों में से मात्र दो ट्रेनों का ही संचालन हरिद्वार के लिए होता है। इनमे से एक 19609 तथा दूसरी ट्रेन 14305 शामिल है। अब कांवड यात्रा शुरू होने वाली है, तो इसके लिए रेलवे प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है। क्योंकि अभी कुछ ही दिनों में हरिद्वार की ओर जाने वाले श्रद्वालुओं की संख्या ब...