मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूजा और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी है। शुक्रवार को भी आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हुआ। इन गाड़ियों के घंटों लेट चलने का सिलसिला जारी है। बावजूद इसके ट्रेनों के लेट परिचालन के लिए जिम्मेदार तय नहीं किये जा सके हैं। रेलवे बोर्ड ने पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को सुदृढ़ करने के लिए नई दिल्ली स्थित रेल भवन में वार रूम बनाया था। एक-एक स्पेशल ट्रेन की मॉनिटरिंग किये जाने का दावा किया था। ट्रेनों के लेट परिचालन के लिए जिम्मेदार तय करने को डीआरएम को निर्देश भी दिये गये थे, लेकिन अबतक एक को भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सका है। छह की ट्रेन अब नौ को एलटीटी से खुलेगी : आलम यह है कि शुक्रवार को 12 ट्रेनें घंटों विलंब से मुजफ्फपुर पहुंचीं। इनमें पूजा व फेस्टिवल स्पेशल ट्...