बगहा, सितम्बर 8 -- बेतिया, निज संवाददाता। दीपावली और छठ पूजा के लिए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया है। हालांकि जैसे ही रेलवे ने इन ट्रेनों की जानकारी दी 24 घंटे में ही वेटिंग हो गई। नियमित ट्रेनों में पहले से ही रिग्रेट की स्थिति बनी हुई है। स्पेशल ट्रेनों से रेलवे ने राहत देने की कोशिश की लेकिन यात्रियों की संख्या ज्यादा है। वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना था कि अभी करीब 60 से 70 हजार बर्थ की अतिरिक्त जरूरत पड़ेगी। जिससे अधिकतर लोगों को त्योहारों में लाभ दिया जा सके। सबसे ज्यादा मारामारी दिल्ली और गुजरात वाली ट्रेनों में है। दीपावली और छठ पूजा 20 से 27 अक्टूबर तक है। इस एक सप्ताह के लिए लोगों को 17 और 18 अक्टूबर से ट्रेनों में भीड़ दिखने लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...