फिरोजाबाद, दिसम्बर 8 -- टूण्डला रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़ी स्पेशल ट्रेन की बोगी में एक युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कम्प मच गया। वह प्रयागराज का रहने वाला था। यह ट्रेन प्रयागराज से टूंडला तक जाती है। जीआरपी थाना क्षेत्र टूण्डला के रेलवे यार्ड में सोमवार को प्रयागराज से टूण्डला तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन की बोगी में एक युवक का शव ट्रेन की साफ- सफाई के दौरान कर्मचारियों ने पड़ा देखा। शव को देख वह हैरत में पड़ गया। उसकी जानकारी जीआरपी को दी। थाना जीआरपी टूण्डला के अनुसार यह ट्रेन प्रयागराज से टूण्डला तक आती है। उसकी बोगी की सफाई के दौरान शव को पड़ा देखा था। पुलिस ने मृतक के पास मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय ओम प्रकाश पुत्र सीताराम निवासी प्रयागराज बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...