झांसी, नवम्बर 18 -- रेल्वे लाख कोशिशों के बाद भी ट्रेनों के संचालन पर नियंत्रण नहीं बना पा रहा है। रेल संचालन बुरी तरह प्रभावित है। भीड़ को देखते हुए चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें में दूसरे दिन पहुंच रहीं है। यात्रियों में इस बात को लेकर खासी नाराजगी है। यात्रियों ने बताया स्पेशल के नाम पर पैसा तो ज्यादा लिया जा रहा है पर समय पर नहीं पहुंचाया जा रहा है। जिससे उनकी लिंक ट्रेन भी छूट रही है और वे बसों से अपना सफर करने मजबूर हैं। इन ट्रेनों में सामान्य ट्रेनों के मुकाबले किराया भी लगभग दोगुना है। बावजूद इसके स्पेशल ट्रेनों में भी ज्यादा किराया देकर लोग सफर कर रहे हैं।जहां ट्रेन में 100 रुपए किराया होगा तो वहां स्पेशल ट्रेन में उतनी ही दूरी का किराया 200 रुपए तक है। जब यात्रियों को नियमित ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही तो वह स्पेशल किराया दे रहे ...