खगडि़या, नवम्बर 24 -- खगड़िया,एक प्रतिनिधि अमृतसर से खगड़िया रूट होकर किशनगंज जाने वाली 05733 डाउन पूजा स्पेशल ट्रेन रविवार को अपने निर्धारित समय से 16 घंटे विलंब से चली। जिससे यात्री खासा परेशान रहे। वही दिल्ली से मानसी के बीच चलने वाली 04454 डाउन पूजा स्पेशल ट्रेन भी लगभग पांच घंटे विलंब से चल रही थी। इसके अलावा आनंदविहार से कामख्या जाने वाली 12506 डाउन नॉर्थईस्ट एक्स्प्रेस ट्रेन एक घंटे से अधिक लेट चली। साथ ही कामख्या से आनंदविहार जाने वाली 12505 अप नॉर्थईस्ट,समस्तीपुर से कटिहार जाने वाली 63308 डाउन ममू ट्रेन, सहरसा से अहमदाबाद जाने वाली 19484 अप अहमदाबाद एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से लेट चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...