प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में रविवार रात यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। स्थिति ऐसी थी कि स्टेशन पर ट्रेन खुलने से काफी पहले ही जनरल कोच में चढ़ने के लिए लंबी लाइन लग गई। आरपीएफ कर्मियों की निगरानी में यात्रियों को एक-एक कर कोच में प्रवेश कराया गया। रविवार को प्रयागराज से दिल्ली के लिए सीटें पूरी तरह भर चुकी थीं और टिकट रिग्रेट स्थिति में पहुंच गया था। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हमसफर एक्सप्रेस का क्लोन चलाया था। इसके बावजूद सबसे अधिक भीड़ प्रयागराज एक्सप्रेस में ही उमड़ी। यात्रियों के मुताबिक, जनरल कोचों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। वहीं, स्लीपर और एसी कोच भी पूरी तरह भर चुके थे और कई यात्री रिजर्वेशन के बिना सीट ढूंढते हुए इधर-उधर खड़े नजर आए। आरपीएफ इंस्पेक्टर ...