खगडि़या, अप्रैल 25 -- अलौली। एक प्रतिनिधि अलौली के इतिहास में गुरुवार को एक अनोखा पल था। जहां हजारों की संख्या में यात्री एवं दर्शक जुटे थे। स्पेशल ट्रेन खुलने का निर्धारित समय भले ही 11:40 बजे था] परन्तु 12:24 मिनट पर हेड क्वाटर समस्तीपुर के ड्राईवर अनिल कुमार धीरे-धीरे ट्रेन को आगे बढ़ाया ताकि सभी दर्शक इस पल को यादगार बना सके। ड्राईवर के साथ सहायक चालक श्री कांत श्रीवास्तव थे। वहीं गार्ड में हेड क्वार्टर सहरसा के गार्ड रंजीत कुमार ने हरी झंडी लेकर खड़ा देखे गए। हालॉकि अलौली स्टेशन के स्टेशन मास्टर कुमार विकास रंजन ने इंजन के आगे से हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया। लोगों की भीड़ को लेर लगायी गई स्वास्थ्य शिविर: पूर्वोत्तर रेलवे समस्तीपुर के रेलवे चिकित्सक एवं उनके स्टाफ ने अलौली स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जहां कुछ यात्री क...