प्रयागराज, नवम्बर 8 -- कानपुर-एसएमवीटी (बेंगलुरु) स्पेशल एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला का बैग जसरा रेलवे स्टेशन के पास खिड़की से चोर ने उड़ा दिया। बैग में 30 हजार रुपये, एटीएम, पैन और आधार कार्ड आदि दस्तावेज थे। कर्नाटक निवासी विनायक आरबी ने प्रयागराज जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ स्पेशल ट्रेन संख्या 04131 कानपुर-एसएमवीटी स्पेशल एक्सप्रेस में प्रयागराज रेलवे स्टेशन से रात 8:30 बजे सवार हुए थे। यात्रा के दौरान उन्होंने सामान सीट के नीचे रखा था, जबकि उनकी माता का लेडीज बैग सीट नंबर 25 पर रखा था। रात करीब 9:15 बजे जब ट्रेन जसरा रेलवे स्टेशन के पास धीमी गति से चल रही थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति खिड़की के पास से बैग झपटकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...