मधुबनी, फरवरी 21 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। रेलवे द्वारा कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की तिथि व समय निर्धारित नहीं किए जाने से श्रद्धालु यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। डुबकी लगाने की आस्था ऐसी की सुबह से श्रद्धालु ट्रेन का पता लगाने स्टेशन पहुंच रहे हैं। लेकिन कुंभ स्पेशल ट्रेन कब खुलेगी इसकी जानकारी उन्हे दोपहर बाद मिलती है। इससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। नेपाल के साथ विभिन्न प्रखंडों से यात्री जयनगर और मधुबनी स्टेशन कुंभ स्पेशल ट्रेन पकड़ने पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को सीमावर्ती जटही, बासोपट्टी, कलुआही, राजनगर आदि जगहों से कुंभ स्पेशल ट्रेन पकड़ने पहुंचे अमोद कुमार, राजू मंडल , सुधीर चौधरी सहित कई लोगों ने बताया कि भीड़ के कारण शुरू में महकुंभ स्नान करने प्रयागराज नहीं गये। अब भीड़ कम हुआ है तो अंतिम अमृत स्नान महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को ...