बरेली, जुलाई 4 -- ट्रेनों का संचालन ऐसा बिगड़ा है, जो पटरी पर नहीं आ रहा। गुरुवार को अप-डाउन की तमाम ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटा लेट थीं। स्पेशल ट्रेनें 9-9 घंटा देरी से पहुंचीं। जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। ट्रेनों की लेट लतीफी के चलते 90 यात्री सुबह शाम तक टिकट कैंसिल कराकर वापस लौट गये। रेलवे अधिकारियों का कहना है, बारिश का मौसम चल रहा है। वैसे भी ट्रेनों की रफ्तार को कम कर दिया गया है। दूसरे ट्रैक पर मेंटेनेंस के कार्य भी किये जा रहे हैं। जिससे ट्रेनों की रफ्तार बिगड़ी है। नियमित के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनें भी घंटों विलंब से पहुंचीं। गुरुवार को 15933 अमृतसर एक्सप्रेस 1.50 घंटा, 15909 अवध आसाम 1.30 घंटा, 04301 योगनगरी स्पेशल 4.00 घंटा, 04617 अमृतसर स्पेशल 9.00 घंटा, 05113 आनंदविहार स्पेशल 2.00 घंटा, 05578 सहरसा गरीबर...