बरेली, नवम्बर 10 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। स्पेशल ट्रेनों की बिगड़ी चाल ने यात्रियों के सफर का मजा ही बिगाड़ दिया। रविवार को ट्रेनों ने कई-कई घण्टा इंतज़ार किया। 6-6 घण्टा देरी से ट्रेनें बरेली जंक्शन पहुंचीं। यात्री पूरे दिन प्लेटफार्मों पर परेशान हुये। रेलवे अधिकारियों का कहना है, 04015 आनन्दविहार स्पेशल 3.55 घण्टा लेट थी। यह शाम को 16.55 बजे आई। 12588 अमरनाथ एक्सप्रेस एक घण्टा विलंब से पहुंचीं। 05580 पूर्णिया कोर्ट 4.20 घण्टा देरी से ढाई बजे तक पहुंची। 05590 छपरा स्पेशल 5.00 घण्टा, 04608 छपरा स्पेशल 6.00 घण्टा, 03312 धनबाद स्पेशल एक घण्टा देरी से जंक्शन आई। रात तक 82 यात्रियों ने ट्रेनों के लेट होने के चलते अपने टिकट कैंसिल कराकर यात्रा को रद कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...