बरेली, जून 16 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। एक तो भीषण गर्मी और दूसरे ट्रेनों का समय पर न आना। रेल यात्रियों को बड़ी मुश्किल बन गया है। रविवार को भी अप-डाउन की कई ट्रेनें लेट थीं। यात्री प्लेटफार्मों पर ट्रेनों का इंतजार करके परेशान थे। 03224 राजगीर स्पेशल तो 26 घंटा लेट थी। यह ट्रेन बरेली जंक्शन रात को 12.32 बजे आती है। रविवार को 14.32 बजे पहुंची। 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस सात घंटा देरी से शाम को 16:00 बजे पहुंची। 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस, भटिंडा स्पेशल आदि ट्रेनों ने भी इंतजार कराया। शाम तक ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते 91 टिकट लोगों ने कैंसिल कराये। 04303 योगनगरी स्पेशल 6.12 घंटा, 15909 अवध आसाम 13 घंटा, 04011 दिल्ली स्पेशल 13 घंटा 04029 आनंदविहार स्पेशल 8 घंटा, 04507 अमृतसर स्पेशल 8 बजे, 22424 गोरखपुर एक्सप्रेस चार घंटा, 04205 वाराणसी स्पेशल...