कोडरमा, मई 21 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। ग्रीष्म ऋतु के दौरान यात्रियों की सुविधा व उनके सुगम आवागमन को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया जाएगा। इसमें 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल, परिचालन का दिन सोमवार व बुधवार, दो जून से 30 जुलाई तक, 07255 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल और 07256 चर्लपल्ली- पटना स्पेशल, परिचालन का दिन बुधवार व शुक्रवार, विस्तारित तिथि चार जून से एक अगस्त तक शामिल है। उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही स्पेशल ट्रेनों के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा। उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मो. इकबाल ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...