कोडरमा, फरवरी 23 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । महाकुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कोडरमा स्टेशन पर भी रेल प्रशासन व आरपीएफ द्वारा टिकट चेकिंग अभियान व स्पेशल ट्रेन के परिचालन के बावजूद भी लोगों की भीड़ कम नहीं हो रहस है। प्लेटफार्म की स्थिति यह है कि पैर रखने तक की जगह नहीं है। हालांकि दिन की अपेक्षा शाम और रात में जानेवाले ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ देखने का मिल रही है। भीड़ को देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस बल भी काफी सक्रिय हैं। ट्रेनों के प्लेटफार्म आने व खुलने तक काफी सक्रिय दिख रही है। यात्रियों के सही-सलामत ट्रेनों को चढ़ाने,महाकुंभ को लेकर चलने वाले स्पेशल ट्रेनों की समय-समय पर जानकारी देने, चलती ट्रेनों में नहीं चढ़ने व उतरने, धक्का-मुक्की नहीं करने आदि की माइक से सूचना दी जा रही है महाकुम्भ के लिए कई...