मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मुरादाबाद। त्योहार और मेला स्पेशल के नाम पर चलाई गई ट्रेनों के यात्री सबसे अधिक परेशान हैं। शिकायत के बाद भी रेल प्रबंधन में इसकी कहीं भी सुनवाई नहीं है। यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा में घंटों रेलवे स्टेशन पर बैठने को मजबूर हैं। रविवार को पूर्णिया स्पेशल 05580 करीब 6 घंटे की देरी से चल रही है। इस गाड़ी के यहां पहुंचने का समय सुबह 8:00 बजे था, जो दिन के 1:51 पर आएगी। मुजफ्फरपुर स्पेशल भी सुबह 10-10 की जगह 3:24 पर आएगी। धनबाद स्पेशल का भी यही हाल है। यह रात की 1:30 बजे की जगह सुबह 6:00 बजे मुरादाबाद पहुंची। अमृतसर क्लोन 04651 भोर के 3:55 की जगह 9:20 पर आई। जबकि जयनगर क्लोन 04652 सुबह 9:10 की जगह दिन के 1:32 बजे आने वाली है। आनंद विहार कॉलोनी 04015 रात कर 2:20 की जगह 9:45 पर पहुंची। जबकि दूसरी ट्रेन 05283 1:30 बजे की जगह ...