प्रयागराज, अक्टूबर 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दीवाली पर घर पहुंचने की हड़बड़ी में यात्रियों की परेशानी दोगुनी हो गई। एक ओर जहां भीड़ने सफर को मुश्किल बना दिया, वहीं दूसरी ओर स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों को घंटों तक प्लेटफार्मों पर भटकाया। नई दिल्ली से प्रयागराज पहुंचने वाली रूटीन की ट्रेनों भयंकर भीड़ के कारण यात्रियों ने एक्स और हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कर मदद मांगी। प्रयागराज रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन दोनों जगह यात्रियों की भारी भीड़ नजर आई। प्रयागराज एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में यात्रियों की भयंकर भीड़ रही। वहीं दिल्ली, मुंबई और बिहार रूट की कई स्पेशल ट्रेनें तय समय से घंटों विलंब से पहुंचीं। गाड़ी संख्या 09570 बरौनी राजकोट स्पेशल 15 घंटे 20 मिनट, 04152 लोकमान्य तिलक कानपुर स्पेशल 13 घंटे 10 मिनट, 15484 सिक्क...