गोंडा, अक्टूबर 13 -- गोण्डा। स्टेशन से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची। इससे यात्री काफी परेशान नजर आए। 04449 दरभंगा से नई दिल्ली 11 घंटा 28 मिनट, 04608 स्पेशल 9 घंटा 25 मिनट, 04097 हसनपुर नई दिल्ली 6 घंटा 44 मिनट, 01415 पुणे गोरखपुर स्पेशल 6 घंटा 30 मिनट, 09043 मुम्बई बढ़नी स्पेशल 5 घंटा 58 मिनट, 05112 गोरखपुर से बडोदरा एक्सप्रेस 3 घंटा 32 मिनट लेट स्टेशन पहुची। डीसीआई अरविन्द कुमार ने बताया कि ट्रेनें बाहर से लेट होकर आ रही है। यहां से ट्रेनों को समय चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...