गाजीपुर, फरवरी 20 -- दिलदारनग। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के चलते रूटीन की ट्रेने भी घंटों देरी से चल रही है। बुधवार को सबसे अधिक ट्रेनें विलंब से चली। अप में सिकंदराबाद एक्सप्रेस, आरा वाराणसी पैसेंजर निरस्त रही। वहीं डाउन में अमृतसर मेल, वाराणसी आरा पैसेंजर रद रही। इसके अलावा अप में सीमांचल एक्सप्रेस 12 घंटे, विभूति एक्सप्रेस दस घंटे, कुर्ला पटना एक्सप्रेस दो घंटे, पटना-डीडीयू पैसेंजर डेढ़ घंटे, अमृतसर मेल चार घंटे, फरक्का एक्सप्रेस तीन घंटे, पटना-वाराणसी पैसेंजर ढ़ाई घंटे, पटना-डीडीयू पैसेंजर एक घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस एक घंटे, ब्रम्हपुत्र मेल एक घंटे, कुम्भ एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से स्टेशन पहुंची। इसी प्रकार डाउन में ब्रम्हपुत्र मेल तेरह घंटे, संघमित्रा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस सात घंटे, जनशताब्दी एक्सप्रेस छह घंटे, ड...