लोहरदगा, नवम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड नई दिल्ली के तत्वावधान में स्पेशल जंबूरी का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 27 से 29 नवंबर तक होगा। इस जंबूरी में लोहरदगा के बच्चे भी शामिल होंगे। इस शिविर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस बाबत लोहरदगा जिला सचिव शैलेंद्र सुमन, संयुक्त सचिव मुमताज अहम, जिला संगठन आयुक्त गौतम लेनिन ने लोहरदगा लोकसभा सांसद सुखदेव भगत, विधायक डा रामेश्वर उरांव, डीसी डा कुमार ताराचंद, एसपी सादिक अनवर रिजवी, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी दास सुनंदा चंद्र मौलेश्वर, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार से मुलाकात कर जंबूरी में आतिथ्य स्वीकार हेतु अनुरोध के साथ आमंत्रण पत्र सौंपा। सांसद ने गाइड की बच्चियों का हौसला बढ़ाते हुए जीवन में अच्छे कर्म करने को प्रेरित क...